Advertisement
बांध टूटने से पातेपुर के ग्रामीण दहशत में
पातेपुर ग्रामीण : मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी ब्लॉक में गंडक नदी पर राजवारा बांध टूटने से पातेपुर प्रखंड के लोगों को भी बाढ़ की चिंता सताने लगी है. जानकारी के अनुसार राजवारा बांध टूटने के बाद जल प्रवाह तेजी के साथ मुसहरी प्रखंड के आस-पास के गांव जलमग्न होकर मोनिका होते हुए घिरन पट्टी राजवारा […]
पातेपुर ग्रामीण : मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी ब्लॉक में गंडक नदी पर राजवारा बांध टूटने से पातेपुर प्रखंड के लोगों को भी बाढ़ की चिंता सताने लगी है. जानकारी के अनुसार राजवारा बांध टूटने के बाद जल प्रवाह तेजी के साथ मुसहरी प्रखंड के आस-पास के गांव जलमग्न होकर मोनिका होते हुए घिरन पट्टी राजवारा बेला की और पूर्व एवं पश्चिम की और तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पातेपुर प्रखंड में भी आने की संभावना से लोग दहशत में है.
1987 में भी गंडक नदी का बांध मुरौल में टूटा था, जिससे पातेपुर भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया था. उसके बाद 2004 और 2007 में भी पातेपुर में भयंकर तबाही मचायी थी. अब राजवारा में बांध टूटने से एक बार फिर पातेपुर के लोगों को चिंता सताने लगी है. सकरा प्रखंड से सटे पातेपुर प्रखंड के चिकनौटा भर्थिपुर, बेलादम, भुसाहि, बेला, सुक्की, लदहो, चांदपुर फतह, भेरोखरा लेवधन, अग्रैल आदि दर्जनों गांव के लोग डर सता रहा हैं.
डेढ़ुआ निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजब लाल साह, नौअचक निवासी व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण पासवान, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुशवाहा, कांग्रेस नेता सह जिला पार्षद तारक चौधरी आदि का कहना है कि जब-जब गंडक नदी का बांध टूटा है. पातेपुर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement