profilePicture

इलाज के अभाव में घंटों तड़पता रहा युवक

लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर होगी कार्रवाई बीडीओप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:49 AM

लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर होगी कार्रवाई बीडीओ

देसरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहदेई बुजुर्ग में सोमवार को सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी दिनेश्वर दास का 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार मारपीट के दौरान कटे दाहिना पैर का इलाज करवाने पहुंचा, तो इलाज के लिए वह करीब एक घंटा तक तड़पता व छटपटाता रहा. एक घंटा के बाद डाक्टर ने इसकी सूध ली और युवक का इलाज किया.जख्मी युवक ने बताया कि वह चल नहीं पा रहा था, फिर भी कार्यरत कर्मी उसे पर्ची बनवाने, सूई लाने, चिकित्सक के कक्ष में जाने, तो ओपीडी में जाने के लिए इधर से उधर दौड़ाते रहे. चिकित्सकों के द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने पर लोजपा नेता चंदन कुमार यादव ने बीडीओ धीरज कुमार को सूचना दी. सूचना मिलते ही बीडीओ अस्पताल पहुंच कर जख्मी युवक एवं कार्यरत चिकित्सकों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
इस संबंध घायल युवक ने बीडीओ को बताया कि वह इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया, तो एक घंटा तक इलाज के अभाव में छटपटाता व तड़पता रहा. करीब एक घंटा के बाद चिकित्सक ने इलाज शुरू किया. बीडीओ ने जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर बात की, तो उन्होंने कहा कि चिकित्सक मौजूद है. फिर बीडीओ ने रोस्टर का मिलान किया, तो पता चला कि जिन डॉक्टर की ड्यूटी है, उनके जगह पर दूसरा डॉक्टर कार्य कर रहे थे. इस संबंध में बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version