नवविवाहिता को मारपीट कर मायके छोड़ा

हाजीपुर : महनार थाना क्षेत्र के बासदेवपुर चंदेल निवासी खुशबू कुमारी को मायके से दहेज में बाइक नहीं लाने पति समेत छह पर मारपीट व प्रताड़ित करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में महनार निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री ने बताया कि उसकी शादी 5जून 2017 को समस्तीपुर जिले के आनंद गोलवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:51 AM

हाजीपुर : महनार थाना क्षेत्र के बासदेवपुर चंदेल निवासी खुशबू कुमारी को मायके से दहेज में बाइक नहीं लाने पति समेत छह पर मारपीट व प्रताड़ित करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में महनार निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री ने बताया कि उसकी शादी 5जून 2017 को समस्तीपुर जिले के आनंद गोलवा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अमरनाथ कुमार से हुई थी. विदाई के दिन ही ससुराल पक्ष वालों की ओर से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी,

लेकिन ग्रामीणों एवं परिजनों के समझाने बुझाने के बाद विदाई कराया गया. ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक नहीं दिये जाने को लेकर मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं ससुर द्वारा पति को घर में नहीं रहने पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया.

इसी दौरान पति द्वारा महनार स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर छोड़ दिया गया. मामले में पति अमरनाथ कुमार, ससुर सुरेश सिंह, पति के फुफेरा भाई चंचल कुमार ककरहट्टा बिदुपुर निवासी, ननद प्रियंका कुमारी एवं सास पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version