प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जाम

विरोध. नाला निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे व्यवसायी, आगजनी एक तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. वहीं महुआ के लोग बिना बाढ़ के बाढ़ जैसी समस्या को झेल रहे हैं. सड़क पर जलजमाव लोगों की नाक में दम किये हुए है. सोमवार को समस्या के समाधान के लिए लोगों ने सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:52 AM

विरोध. नाला निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे व्यवसायी, आगजनी

एक तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. वहीं महुआ के लोग बिना बाढ़ के बाढ़ जैसी समस्या को झेल रहे हैं. सड़क पर जलजमाव लोगों की नाक में दम किये हुए है. सोमवार को समस्या के समाधान के लिए लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की.
महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के पातेपुर रोड में सड़क पर बह रही गंदा पानी से परेशान लोगों ने दुकाने बंद करा कई जगहों पर आगजनी कर सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. जिस कारण बाजार में घंटो जाम लगी रही. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. गौरतलब हो कि बीते कई वर्षों से बाजार के पातेपुर रोड की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है.
एक तो जर्जर सड़क ऊपर से बह रही गंदा पानी से निकल रही बदबू से लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है.
जिसकी शिकायत प्रतिनिधि व अधिकारियों से किये जाने के बावजूद भी इस समस्या को दूर नहीं किये जाने से नाराज व्यवसायियों तथा अन्य लोगों ने सोमवार की सुबह से ही बाजार के गांधी चौक तथा पातेपुर रोड में आगजनी व सड़क जाम करने के बाद दुकाने बंद कर नारेबाजी करने लगे, जिस कारण पूरा बाजार जाम से कराह उठा. सड़क जाम व बाजार बंद रहने के कारण आसपास की गांव कस्बों के अलावे दूर-दराज से आये लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. नाराज लोगों का कहना था कि गंदा पानी से निकल रही बदबू से लोगों में तरह-तरह की संक्रमण बीमारी होने की आशंका बनी हुई है. जिसकी शिकायत किये जाने के बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है.
जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी-पदाधिकारी तक की उपेक्षा से बाध्य बने लोगों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन कर विरोध जताया. उक्त रोड निवासी विक्की कानू, सुरेंद्र प्रधान, सोहन गुप्ता, अमित कुमार, सत्यप्रकाश, बच्चा बाबू, मनोज दास, अनिल कुमार, शम्भू कुमार के साथ अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया.
18 अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी नाले के पानी से परेशानी : महुआ बाजार के पातेपुर रोड में सड़क पर बह रही गंदा पानी से लोगों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर प्रभात खबर ने 18 अगस्त को नाले के पानी से परेशानी शीर्षक से प्रकाशित की थी.
खबर छपने के बाद व्यवसायियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारी को देकर नाला का निर्माण कराने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिससे आक्रोशित लोगों ने गत दिन एक आवेदन एसडीओ को देकर बाजार में 21 अगस्त को दुकान बंद कर चक्का जाम करने का निर्णय लिया था.

Next Article

Exit mobile version