पेट्रोल पंपकर्मी से Rs 5 लाख व बाइक की लूट
बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम लालगंज/वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मी को घायल कर पांच लाख रुपये और बाइक लूट लिए गये. घटना हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग पर जैतीपुर महावीर मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर में हुई. तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के […]
बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लालगंज/वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मी को घायल कर पांच लाख रुपये और बाइक लूट लिए गये. घटना हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग पर जैतीपुर महावीर मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर में हुई. तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. वैशाली थाना क्षेत्र के रसुलचक राघवापुर स्थित स्वास्तिक सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी बैंक में रुपये जमा करने बाइक से लालगंज जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से एक पंपकर्मी को घायल कर उसके पास
पेट्रोल पंपकर्मी से Rs
से चार लाख 96 हजार 700 रुपये और टीभीएस बाइक लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी लालगंज की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार पंप के नोजल मैन व लालगंज थाना क्षेत्र के रुसुलपुर गांव निवासी जयवर्धन सिंह के पुत्र शिवपूजन सिंह और परमानंदपुर गांव निवासी नंदलाल सिंह के पुत्र संतोष कुमार पेट्रोल पंप का पैसा लेकर बाइक से लालगंज स्टेट बैंक में जमा करने के जा रहे थे. बाइक संतोष चला रहा था और रुपये लेकर पीछे शिवपूजन बैठा हुआ था. पहले से घात लगाये अपराधियों ने जैतीपुर के समीप बाइक को रोक दिया. दोनों कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते एक अपराधी ने पिस्टल के बट से प्रहार करते हुए दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की. एक दूसरे अपराधी ने उनके पास से रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी पंपकर्मी की बाइक के साथ लालगंज की ओर निकल गये. स्थानीय लोगों ने घायल कर्मी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शिवपूजन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पंप के प्रबंधक रामबाबू सिंह ने बताया कि शिवपूजन ने सभी रुपये कमर में बांध रखी थी. रुपये छीनने के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और इसी आक्रोश में लुटेरों ने उसे बट से मार कर जख्मी कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश एवं वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. लोगों की निशानदेही पर लुटेरों को धर दबोचने और लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.