94 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार भोमारी के समीप एक गोदाम में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर 94 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया धंधेबाज जितेंद्र राय नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारकअली का रहने वाला है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार भोमारी के समीप एक गोदाम में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर 94 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया धंधेबाज जितेंद्र राय नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारकअली का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरवींद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार भोमारी के समीप शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम में अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने पहले रैकी की. सूचना पक्की होते ही टीम जौहरी बाजार भौमारी स्थित श्रीराम पान भंडार के पीछे बने एक गोदाम में छापेमारी की. जहां तलाशी के दौरान गोदाम में रखा 180 एमएल के 70 बोतल एवं 750 एमएल के 24 बोतल शराब बरामद किया.