राजद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लगाये कैंप
हाजीपुर : राजद द्वारा पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल होने वाले लोगों के स्वागत और सहायता के लिए जगह-जगह कैंप लगाये गये. युवा राजद की ओर से महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट शिविर लगाया गया. पातेपुर विधायक प्रेमा चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया. […]
हाजीपुर : राजद द्वारा पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल होने वाले लोगों के स्वागत और सहायता के लिए जगह-जगह कैंप लगाये गये. युवा राजद की ओर से महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट शिविर लगाया गया. पातेपुर विधायक प्रेमा चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया.
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बिस्कुट, शर्बत और पानी सर्व किया जा रहा था. प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, जितेंद्र कुमार, कंचन कुमार, बाबू साहेब, विकास यादव, गुड्डू यादव, अशरफी सिंह यादव, संतलाल सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे. उधर मुखिया संघ के राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव के नेतृत्व में शर्मानन्द राय, अर्जुन राय, उप मुखिया रामेश्वर राय, अशोक राय आदि ने रैली में भाग लेने वाले समर्थकों के लिए दही-चूड़ा की व्यवस्था की मुखिया ने बताया कि 20 नाव और 20 गाड़ी की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है, ताकि पुल पर जाम लगने की स्थिति में लोगों को नदी के रास्ते पटना पहुंचाया जा सके.