profilePicture

नगर के जलजमाव वाले इलाकों में होगा छिड़काव

मुख्य स्थानों पर बनेंगे शौचालय हाजीपुर : नगर के जलजमाव वाले इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर, गैमेक्सिन एवं चूने का छिड़काव किया जायेगा. विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में वर्षा का जमा पानी सड़ने और सूखने की स्थिति में बीमारी फैलाने की आशंका के मद्देनजर नगर पर्षद द्वारा यह निर्णय लिया गया है. नगर पर्षद की उपसभापति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 10:04 AM
मुख्य स्थानों पर बनेंगे शौचालय
हाजीपुर : नगर के जलजमाव वाले इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर, गैमेक्सिन एवं चूने का छिड़काव किया जायेगा. विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में वर्षा का जमा पानी सड़ने और सूखने की स्थिति में बीमारी फैलाने की आशंका के मद्देनजर नगर पर्षद द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
नगर पर्षद की उपसभापति रमा निषाद ने बताया कि नगर में जहां कहीं भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है, वहां जल निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में बरसात का पानी जमा हुआ है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. न सिर्फ सड़कों पर बल्कि आवासीय परिसरों में भी बरसात का पानी फैला हुआ है.नगर के जढुआ, पोखरा मोहल्ला सहित कई इलाकों के लोग लगभग एक महीने से जलजमाव की परेशानी झेल रहे हैं.
गांधी आश्रम पार्क में लगेगी लाइट
नगर के गांधी आश्रम पार्क में आवश्यकतानुसार डस्टबीन एवं गार्डेन लाइट की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही नागरिक सुविधाओं का विस्तार करते हुए शहर के अंजानपीर चौक, राजेंद्र चौक, जौहरी बाजार एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. उपसभापति ने बताया कि नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में ये सारे निर्णय लिये गये हैं, जिन पर अमल का निर्देश दिया गया है. वहीं नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खराब पड़ी फॉगिंग मशीन की मरम्मत एवं नयी मशीन खरीदने का भी निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version