शराब के साथ धंधेबाज धराये

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के टॉल प्लाजा के समीप बुधवार को गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने एक इंडिका कार से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त कार से विभिन्न ब्रांडों की 117 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. बरामद शराब की कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:18 AM

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के टॉल प्लाजा के समीप बुधवार को गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने एक इंडिका कार से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त कार से विभिन्न ब्रांडों की 117 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपये बतायी गयी है.

इस सिलसिले में पुलिस ने कार पर सवार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये तीनों धंधेबाज पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी मुहल्ले के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार धंधेबाजों में प्रमोद कुमार गुप्ता का पुत्र राजू कुमार, वीरेंद्र कुमार मालाकार का पुत्र अश्विनी कुमार और विनोद महतो का पुत्र दिनेश कुमार शामिल हैं. दिनेश भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज का बीटेक का छात्र है, जबकि अश्विनी बीकॉम का छात्र है.

इंडिका कार राजू कुमार की है और वह स्वयं गाड़ी चला रहा था. वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को एक प्राथमिकी की छायाप्रति बरामद हुई है. यह प्राथमिकी शराब की खेप पकड़ने और धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के सिलसिले में गया जिले के बाराचट्टी थाने में दर्ज की गयी थी. इस संबंध में गया जिले की पुलिस से संपर्क किया गया है.

बिदुपुर में खरीदी गयी थी शराब : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के कुछ धंधेबाज बिदुपुर क्षेत्र में इंडिका कार से पहुंचे हुए हैं. धंधेबाज कार से शराब की एक बड़ी खेप ले जानेवाले हैं. पुलिस को यह भी सूचना थी कि धंधेबाज शराब की खेप लेकर गांधी सेतु से ही पार करनेवाले हैं.
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में अवर निरीक्षक शशिरंजन कुमार और सुभाष सिंह व सशस्त्र बलों को शामिल किया गया. टीम सेतु पर वाहनों की जांच-पड़ताल करने लगी. इसी दौरान इंडिका कार की तलाशी के दौरान शराब बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने बताया कि शराब की खरीदारी माईल गांव से की गयी है. धंधेबाजों की निशानदेही पर पुलिस ने उस ठिकाने को चिह्नित कर लिया है, जहां से शराब की खरीदारी की गयी थी.
बिदुपुर थाने के माइल गांव से की गयी थी खरीदारी
धंधेबाजों की इंडिका कार पुलिस ने किया जब्त
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी के निदेश पर टॉल प्लाजा के समीप एक इंडिका कार से विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों की 117 बोतल शराब बरामद की गयी है. वाहन के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक बी-टेक का जबकि दूसरा बी-कॉम का छात्र है. तीनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज

Next Article

Exit mobile version