21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के लिए राहत सामग्री को किया रवाना

हाजीपुर : गुरुवार को बगहा के बाढ़पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदे वाहन को जिला जदयू की ओर से रवाना किया गया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. जदयू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए जो कार्य किया है, वह […]

हाजीपुर : गुरुवार को बगहा के बाढ़पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदे वाहन को जिला जदयू की ओर से रवाना किया गया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. जदयू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए जो कार्य किया है, वह पवित्र कार्य समझा जायेगा. प्रदेश महासचिव ने ये बातें राहत सामग्री लदे वाहन को रवाना करते हुए कहीं. मालूम हो कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से बाढ़पीड़ितों के बीच राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया गया है.

जिला प्रवक्ता प्रिंस कुमार शर्मा ने बताया कि जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों भिक्षाटन कर राशि संग्रह किया था. गुरुवार को चौरसिया चौक के समीप स्थित होटल फन प्वाइंट रिसॉर्ट के परिसर से राहत सामग्री को बगहा के लिए रवाना किया गया. जिलाध्यक्ष रॉबिन कुमार सिन्हा ने बताया कि राहत की पहली खेप में पांच टन चूड़ा, 10 क्विंटल गुड़, 50 पीस तिरपाल, 40 पीस सौर ऊर्जा लैंप, 25 कार्टन पानी की बोतल के अलावा बड़ी मात्रा में कपड़े भी भेजे गये. मौके पर राधेश्याम सिंह, सिद्धार्थ पटेल, पंकज पटेल, नागेंद्र सिंह, हरिहर सहनी, अजीत किशोर नारायण, प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि, रविकांत राय, मनोज पांडेय,अशरफी सिंह कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें