सहदेव हत्याकांड मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर बीते बुधवार की देर शाम एक युवक की आपसी विवाद को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मृतक की पत्नी बिंदु देवी ने नगर थाने में अपने पति सहदेवी सहनी की हत्या का आरोप लगाते हुए हरि सहनी, धर्मेंद्र […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर बीते बुधवार की देर शाम एक युवक की आपसी विवाद को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मृतक की पत्नी बिंदु देवी ने नगर थाने में अपने पति सहदेवी सहनी की हत्या का आरोप लगाते हुए हरि सहनी, धर्मेंद्र सहनी, सुशील सहनी, हरि सहनी की पत्नी, पप्पू सिंह एवं उसके पुत्र कुंदन कुमार पर नामजद किया है. बिंदु देवी ने प्राथमिकी में बताया कि मेरे पति एवं भैंसुर हरि सहनी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
हरि सहनी हमेशा हम लोगों के साथ झगड़ा-झंझट करता था. 30 अगस्त की सुबह हरि सहनी ने गाली-गलौज की थी. हरि सहनी ने उसी शाम मेरे पति को गांधी चौक पर राज कुमार नाम के एक व्यक्ति से पिटाई भी करवायी थी. शाम को जूस बेच जब मेरे पति घर आये, तो मेरे पति, मैं और मेरा पुत्र हरि सहनी के दरवाजे पर जा कर जब पूछताछ की, तो दरवाजे पर बैठे उपरोक्त लोग हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच पप्पू सिंह ने पिस्तौल निकाल कर हमलोगों पर गोली चलाने लगे, जहां मेरे पति की कनपट्टी में गोली लग गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.