पोखर में डूबने से एक छात्र की मौत, कोहराम
चेहराकलां : खाजेचांद छपरा स्थित सागर ब्रिक के समीप पोखर में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी, जबकि उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार […]
चेहराकलां : खाजेचांद छपरा स्थित सागर ब्रिक के समीप पोखर में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी, जबकि उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र पैतरापुर गौरीहार गांव निवासी अशोक राम के दो पुत्र घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, पर वे पोखर में स्नान करने लगे.इसी क्रम में दोनों डूबने लगे.
उनमें से 13 वर्षीय सुबोध राम सुरक्षित पोखर से निकला और शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर लोग एकत्र होकर 15 वर्षीय विवेक राम की खोज पोखर में करने लगे. अथक प्रयास के बाद लगभग चार घंटे के बाद शव निकाला गया. लोगों के मुताबिक गड्ढा जेसीबी से खोदा गया था, जो काफी गहरा था. घटना के बाद मृतक की मां मंजू देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खाजेचांद छपरा के मुखिया दारोगा राय, सरपंच पोषण राय, जदयू पंचायत अध्यक्ष सफदर रेयाज, पैतरापुर गौरीहार पंचायत के मुखिया महेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी, जबकि सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.