दरवाजे पर बैठे व्यक्ति को मारा चाकू, घायल
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव में अपने दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति को चाकू द्वारा तीन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचा. जहां पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य […]
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव में अपने दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति को चाकू द्वारा तीन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचा. जहां पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर भेज दिया.
जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोढ़ीया चमन गांव निवासी टुनटुन साह अपने दरवाजे पर बैठा था. उसी दौरान गांव के ही रामदेव सिंह के पुत्र शक्ति सिंह आया और टुनटुन साह को तीन बार चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हलांकि ग्रामीणों ने बताया कि चाकू मारने वाला शक्ति सिंह अर्द्ध विक्षिप्त है. घटना के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इस संबंध में भगवानपुर पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों ने थाना में किसी तरह का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आते ही मामले की जांच की जायेगी.