अपहृत लड़की को ओपी पुलिस ने किया बरामद

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर से शादी करने की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण पिछले पांच मई को हो गया था. अपहृत युवती कुमारी को सहदेई ओपी पुलिस ने अन्धराबड़ से बरामद कर न्यायालय में पेश किया , जिसके तहत 164 के बयान दर्ज करायी. इस संबंध में ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:29 AM

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर से शादी करने की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण पिछले पांच मई को हो गया था. अपहृत युवती कुमारी को सहदेई ओपी पुलिस ने अन्धराबड़ से बरामद कर न्यायालय में पेश किया , जिसके तहत 164 के बयान दर्ज करायी. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि युवती के अपहरण हो जाने के आरोप में उसके पिता ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

प्राथमिकी में कहा था कि परिवार के सभी सदस्यों के साथ बीते पांच मई को वह खेत में काम करने गये थे. जब वह खेत से वापस घर आये, तो देखा कि उनकी 13 वर्षीया पुत्री घर से गायब थी. खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ निवासी मुकेश महतो ने शादी करने के नियत से पानापुर बटेश्वरनाथ निवासी दीपक कुमार, मेघनाथ सिंह, बालदेव सिंह, रामनाथ महतो एवं कजरी निवासी राहुल कुमार के सहयोग से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है, जिस पर ओपी पुलिस अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

Exit mobile version