10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजे के साथ दो तस्कर धराये

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गांजा के धंधे में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली के रहने वाले दो तस्करों को थाना क्षेत्र के मधुरापुर घाट के समीप छापेमारी कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंकज खुराना नयी दिल्ली के ख्याल थाना क्षेत्र के रघुवीर नगर […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गांजा के धंधे में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली के रहने वाले दो तस्करों को थाना क्षेत्र के मधुरापुर घाट के समीप छापेमारी कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंकज खुराना नयी दिल्ली के ख्याल थाना क्षेत्र के रघुवीर नगर मोहल्ला निवासी स्व. दीपक खुराना का पुत्र है जबकि दूसरा अमन शर्मा उत्तम नगर थाना क्षेत्र के ओम विहार फेज वन ए निवासी सुरेश शर्मा का पुत्र है.

पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक लग्जरी वाहन और उस पर लदे 32 पैकेट गांजा जब्त किया है. बरामद गांजा उत्तम क्वालिटी की है जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली का गांजा तस्कर थाना क्षेत्र के मघुरापुर गांव में गांजा की खरीदारी करने के लिए पहुंचा हुआ है. धंधेबाज एक लग्जरी कार से मघुरापुर नदी घाट के रास्ते गांजा की खेप लेकर निकलने वाला है. पुलिस ने इसकी सूचना एसपी राकेश कुमार को दी. एसपी के निदेश पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोहर कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक पानेश्वर पासवान, सहायक अवर निरीक्षक विजय पासवान एवं राम विनोद यादव तथा सशस्त्र बलों की एक टीम बनायी गयी.

टीम आनन-फानन में मघुरापुर नदी घाट पर पहुंची. इसी दौरान पुलिस की नजर डीएल वन- जेड ए- 5745 नंबर की एक लग्जरी कार पर पड़ी. दोनों तस्कर गांजा की खरीदारी कर दिल्ली लौट रहे थे. इधर पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर कार को रोक दिया और पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से पेशाव करने के लिए सड़क किनारे चले गये. कार के अंदर छुपाकर रखे गये 32 पैकेट पुलिस ने बरामद किया. दो-दो किलों के बनाये गये पैकेट को कुरियर की तर्ज पर पैकेजिंग किया गया था. कार से पुलिस ने दो नंबर प्लेट भी बरामद किया है. धंधेबाज एक निश्चित एरिया पार करने के बाद वाहन का नंबर प्लेट बदलने के उद्देश्य से अतिरिक्त नंबर प्लेट रखे हुये था. मालूम हो कि बीते सोमवार को पुलिस ने बिदुपुर डीह गांव स्थित एक घर की छत पर बने कमरे में छुपा कर रखा गया 25 पैकेट में छुपा कर रखे गये ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया था. यह गांजा कोलकाता भेजने के लिए दस-दस किलो के वजन में पैकेट बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें