वीडियो वायरल मामले में दो गिरफ्तार

सोनपुर : किशोरी का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने तथा वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने उस होटल के कमरे को भी सील कर दिया है, जिसमें किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया गया था. अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:24 AM

सोनपुर : किशोरी का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने तथा वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने उस होटल के कमरे को भी सील कर दिया है, जिसमें किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया गया था. अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि राहर दियारा क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण पिछले दिनों कर लिया गया था. अपहरण की प्राथमिकी किशोरी के पिता के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किशोरी को सोनपुर से बरामद किया.

बरामद किशोरी ने बताया कि उसका अश्लील वीडियो अपहरण करने वाले युवकों ने बनाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जांच में किशोरी का आरोप सही पाया गया और तकनीकी जांच के आधार पर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने राहर दियारा क्षेत्र के ओमप्रकाश राय तथा रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच तथा कार्रवाई करने में हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सतीश कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह तथा सअनि अजीत सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि किशोरी का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने तथा वायरल करने के मामले ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी थी. पुलिस की तत्परता व सक्रियता से इस मामले पर विराम लग गया है.

Next Article

Exit mobile version