सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार की देर रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मेने गेट कर घर ताला काट कर घर में रखा दस हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने का जेवर एवं दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. अहले सुबह घर […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार की देर रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मेने गेट कर घर ताला काट कर घर में रखा दस हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने का जेवर एवं दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. अहले सुबह घर एक सदस्य ने घर का मेन गेट का ताला कटा देख एवं बगल के कोठरी में सो रहे अपने पति के कोठरी में रखे अलमारी का खुला देख सो रहे घर के अन्य सदस्यों को जगाया.
चोरों ने अलमारी से पांच हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने के गहने एवं दो मोबाइल चोरी कर चंपत हो गये थे. पिता जी के कोठरी में रखे ब्रीफकेस घर के बाहर खाली पड़ा पाया गया. जिसमें चार कुछ नगद एवं जरूरी कागजात थे. इस संबंध में मनोज सिंह ने एक आवेदन नगर थाने में दी. आवेदन में बताया की मेरी मां बैदेवी देवी अपने कोठरी में सो रही थी.
अहले सुबह जब उनकी निंद टुटी तो उन्होंने देखा की उनके कोठरी का आगे का दरवाजा बाहर से बंद था. कोठरी का दरवाजा बाहर से बंद देख कोठरी के पीछे के दरवाजे से बाहर निकल कर जब बाहर आयी तो देख की घर के मेन गेट का ग्रिल में लगा ताला कटा था और उनके पिता के कोठरी का दरवाजा खुला था.