सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार की देर रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मेने गेट कर घर ताला काट कर घर में रखा दस हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने का जेवर एवं दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. अहले सुबह घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 4:51 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार की देर रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मेने गेट कर घर ताला काट कर घर में रखा दस हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने का जेवर एवं दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. अहले सुबह घर एक सदस्य ने घर का मेन गेट का ताला कटा देख एवं बगल के कोठरी में सो रहे अपने पति के कोठरी में रखे अलमारी का खुला देख सो रहे घर के अन्य सदस्यों को जगाया.

चोरों ने अलमारी से पांच हजार रुपये नकद सहित लगभग चार लाख के सोने के गहने एवं दो मोबाइल चोरी कर चंपत हो गये थे. पिता जी के कोठरी में रखे ब्रीफकेस घर के बाहर खाली पड़ा पाया गया. जिसमें चार कुछ नगद एवं जरूरी कागजात थे. इस संबंध में मनोज सिंह ने एक आवेदन नगर थाने में दी. आवेदन में बताया की मेरी मां बैदेवी देवी अपने कोठरी में सो रही थी.

अहले सुबह जब उनकी निंद टुटी तो उन्होंने देखा की उनके कोठरी का आगे का दरवाजा बाहर से बंद था. कोठरी का दरवाजा बाहर से बंद देख कोठरी के पीछे के दरवाजे से बाहर निकल कर जब बाहर आयी तो देख की घर के मेन गेट का ग्रिल में लगा ताला कटा था और उनके पिता के कोठरी का दरवाजा खुला था.

दरवाजा खुला देख शोर मचा कर घर के अन्य सदस्यों को जगाया. चारों ने पहले घर के मेन गेट का ग्रिल में लगे ताला काट कर घर में प्रवेश किया. पहले चोरों ने जिस कोठरी में मेरी मां सो रही थी उसे बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद दोनों लोग गहरी नींद में चले गये है. तब घटना को अंजाम दिया गया है. काफी उठाने के बाद दोनों लोगों का नींद टूटा था. मेरे पिता के कोठरी में रखे अलमारी से लगभग चार लाख के गहने थे. जिसमें एक सोने का हार, दो अंगूठी, कान का झुमका सहित पांच हजार रुपये नकद था वही मेरे भाई के कोठरी से दो मोबाइल भी चोरी कर फरार हो गये थे. वही पिता जी के कोठरी में रखा ब्रिफकेस खाली घर के बहार पड़ा पाया गया. जिसमें चार हजार रुपये नकद एवं कुछ जरूरी कागजात थे.

Next Article

Exit mobile version