गोरौल इलेवन की टीम पांच विकेटों से जीती
हाजीपुर : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में चल रही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बुधवार को गोरौल इलेवन क्रिकेट क्लब एवं संत जॉन्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ. इलेवन की टीम ने एकेडमी की टीम को पांच विकेटों से पराजित कर दिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने बताया […]
हाजीपुर : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में चल रही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बुधवार को गोरौल इलेवन क्रिकेट क्लब एवं संत जॉन्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ. इलेवन की टीम ने एकेडमी की टीम को पांच विकेटों से पराजित कर दिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने बताया कि टॉस गोरौल इलेवन के कप्तान ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया.
पहले बल्लेबाजी करती हुई एकेडमी की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेटों के नुकसान पर 100 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए उत्पलकांत ने 31, राजीव कुमार ने 12, आदित्य राज ने 11 रनों का योगदान दिया. शेष खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इलेवन की टीम के लिए कुणाल कुमार ने तीन, वीरू कुमार ने 3, सत्यम कुमार ने एक एवं संजीव कुमार ने भी एक विकेट चटकाये.
101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरौल इलेवन की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए राजकुमार ने 53, सूरज कुमार ने 13 एवं वीरू कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट एकेडमी की टीम की ओर से सफल गेंदबाज के रूप में राजीव एवं आदित्य चर्चा में रहे.