गांव आकर संभाला था कारोबार

हाजीपुर : बरांटी ओपी क्षेत्र के बेझा गांव के युवक संदीप, जिसकी बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, वह पांच साल पहले कोलकाता में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहीं से उसने इंटर की शिक्षा प्राप्त की थी. गांव आया तो पिता के झोंपड़ीनुमा गल्ला दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 4:57 AM

हाजीपुर : बरांटी ओपी क्षेत्र के बेझा गांव के युवक संदीप, जिसकी बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, वह पांच साल पहले कोलकाता में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहीं से उसने इंटर की शिक्षा प्राप्त की थी. गांव आया तो पिता के झोंपड़ीनुमा गल्ला दुकान को अलग शिफ्ट कर दुकान के नये शेड का निर्माण कराया और उसके बाद से लगातार वह अपने कारोबार में लगा रहा. चकुन्दा उर्फ मिल्की पंचायत के पूर्व उपमुखिया दिनकर कुमार भोलू ने बताया कि युवक की किसी से दुश्मनी नहीं थी. कभी उसके बारे में किसी के पास कोई शिकायत भी नहीं पहुंची थी.

बावजूद इसके अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मालूम हो कि बुधवार करीब आठ से नौ बजे के बीच अपराधियों ने बेझा गांव स्थित गल्ला दुकान में ही संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी. करीब एक घंटे बाद परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी तब हुई, जब कोई सदस्य दुकान पर पहुंचा था और उसे खून से सना पाया.

बरांटी ओपी पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश : जानकारी के अनुसार हत्या के उक्त मामले में बरांटी ओपी में मृतक के पिता अमरनाथ पांडेय के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर बरांटी ओपी पुलिस तफ्तीश में जुटी है. बरांटी ओपी पुलिस का कहना है कि हत्या की उक्त वारदात का कोई चश्मदीद नहीं होने के कारण हत्या के कारणों सहित अन्य बातों की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं मिल पा रही है.लेकिन पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि हत्यारों का सुराग मिले.
चार पहिया वाहन पर सवार थे अपराधी : बुधवार को संदीप की हत्या में संलिप्त सभी अपराधी चार पहिया वाहन से वहां पहुंचे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हो-हल्ला मचाते हुए राजापाकर की ओर भाग निकले. कुछ लोगों का यह भी अनुमान है कि सभी अपराधी शराब पीकर वहां पहुंचे होंगे, क्योंकि किसी ग्रामीण ने घटना के बाद एक चार पहिया वाहन पर सवार कुछ युवकों को हल्ला मचाते जाते हुए सुना था.
हत्या के कारणों और अपराधियों के सुराग में जुटी है पुलिस
मृत युवक संदीप की किसी से नहीं थी दुश्मनी
क्या कहते हैं अधिकारी
जिस तरह से अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की,उससे लगता है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.पुलिस मामले की गंभीरता से तफ्तीश में जुटी है.जैसे-जैसे पुलिस को जानकारी मिल रही है,पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है.मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर अपराधियों के सुराग की तलाश में पुलिस जुटी है.
कैप्टन शाहनवाज,बरांटी ओपी अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version