पिस्टल के बल पर रेलकर्मी से 17 हजार रुपये लूट लिये

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक रेलकर्मी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इधर गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग जुट गये, मगर जब तक लोग पहुंचते सभी अपराधी फरार हो गये. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:48 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक रेलकर्मी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

इधर गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग जुट गये, मगर जब तक लोग पहुंचते सभी अपराधी फरार हो गये. इस संबंध में रेलकर्मी मास्टर शेषनाथ गौतम ने एक आवेदन नगर थाने में दिया. आवेदन में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला बुलकन सिंह पथ निवासी मास्टर शेषनाथ गौतम सीवान जिले के दरौंदा रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित है. रेलकर्मी छुट्टी में अपने घर आया हुआ था. मंगलवार की अहले सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने घर से निकले थे. घर से कुछ दूरी पर अभिराज देवी आंख अस्पताल के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने रेलकर्मी को घेर लिया.
जब तक वह कुछ समझ पाते उसमें से एक अपराधी ने पिस्टल के बट से सर पर वार कर उसके पास से मोबाइल छीन लिया. एक ने उसके पास से पर्स छीन कर उसमें रखे 17 हजार रुपये लूट कर दहशत फैलाने के लिए गोली चलाते हुए रामजीवन चौक की ओर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना लोगों ने नगर थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version