भूमि विवाद में मारपीट सात लोग घायल

महनार : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. महनार थाना के अल्लीपुरहट्टा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के शिवजी राय, चन्दावती देवी, सोनाली कुमारी, विना देवी, काजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:49 AM

महनार : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. महनार थाना के अल्लीपुरहट्टा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के शिवजी राय, चन्दावती देवी, सोनाली कुमारी, विना देवी, काजल कुमारी, गौरव कुमार, सौरभ कुमार घायल हो गये. शिवजी राय द्वारा महनार थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मैं जब अपने घर के बगल के गोभी के खेत में पानी पटा रहा था,

तभी दयानंद राय, विश्वनाथ राय, दिलीप राय, कमली देवी, वीरू राय, लाठी डंडे लेकर आये और गाली देते हुए कहा कि तुम कैसे इस खेत में पानी पटा रहा है. जब मैंने कहा कि यह खेत मेरी है और मैं अपने खेत में पानी पटा रहा हूं. अगर तुम्हारी खेत है, तो कागज दिखाओ. इसी पर इन सभी ने मेरे घर पर चढ़ कर मुझे, मेरी मां सहित मेरी बेटी और बेटों को मारपीट कर घायल कर दिया.

वहीं दूसरी घटना महनार नगर के वार्ड-13 की है, जिसमें भाई-भाई के आपसी रंजिश में मारपीट की घटना में दोनों भाई घायल हुए. इस घटना को लेकर एक भाई सुनील कुमार सोनी ने महनार थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मेरे बड़े भाई रामबाबू साह द्वारा शौचालय में ताला लगा दिया और पूछने पर उन्होंने एवं उनकी पत्नी अनीता देवी, उनके पुत्र विकाश कुमार सोनी एवं दीपक कुमार सोनी ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में सुनील कुमार सोनी एवं रामबाबू साह दोनों घायल हैं. दोनों का इलाज महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. पुलिस दोनों मारपीट की घटना की जांच कर रही है. वहीं दोनों मारपीट के मामले में दोनों पक्षों द्वारा समझौते की बात भी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version