सरकारी स्कूलों में पढ़ें अफसरों के बच्चे, हो सुनिश्चित

सराय/भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय जहांगीरपुर पटेढ़ा के प्रांगण में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा आयोजित आठवें अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम मांझी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया .समारोह की अध्यक्षता गणेश पंडित ने की जबकि संचालन मनोज पंडित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:12 AM
सराय/भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय जहांगीरपुर पटेढ़ा के प्रांगण में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा आयोजित आठवें अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम मांझी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया .समारोह की अध्यक्षता गणेश पंडित ने की जबकि संचालन मनोज पंडित ने किया . समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री श्री मांझी ने कहा कि प्रजापति समाज द्वारा जो मांग पत्र मुझे दिया गया है, उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक अपने विचारों के साथ कहुंगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में गरीब और अमीर दो तरह के लोग हैं .
गरीब आज भी शोषित हैं जबकि अमीर आज भी शोषक हैं. अस्सी प्रतिशत गरीबों के बल पर आज भी बीस प्रतिशत शोषक मौज उड़ा रहे हैं. आजादी के सत्तर साल बाद भी हम गरीब एक जुट नहीं हो पाएं हैं.
इसी का नतीजा है कि शाषक वर्ग अब भी हम पर राज कर रहे हैं. हमारे यहां आज भी ब्राह्मण वादी व्यवस्था कायम हैं. सरकार को यह नियम बनाना चाहिए कि सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के बच्चे भी सरकारी विद्यालयों में ही पढ़े. तभी सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुदृढ़ हो पायेगी . गरीबों के बच्चे अच्छे ढंग से नहीं पढ़ पाये, इसलिए सरकारी विद्यालयों की नारकीय स्थिति बना दी गयी है .
शराबबंदी कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना
पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार द्वारा लाये गये शराब बंदी कानून को सराहते हुए कहा कि शराबबंदी कानून तो बना लेकिन शराब की बिक्री नहीं बंद हो सकी है. अब तो शराब की होम डिलिवरी भी हो रही है. उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा को बंद करने संबंधी कानून की भी सराहना की.
समारोह को पुर्व शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि वे सात बार विधायक, पांच बार मंत्री एवं लोक सभा के सदस्य भी रहे. अपने चालिस साल राजनीतिक जीवन काल में मांझी जी जैसे गरीबों के नेता को नहीं देखा. प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी, युवा समाजसेवी किशलय किशोर, मुखिया लिला देवी,सहित दर्जनों प्रजापति समाज के लोगों ने भी संबोधित किया .

Next Article

Exit mobile version