बालू के तीन धंधेबाजों को भेजा गया जेल

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया घाट पर बीते शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर बालू के तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये धंधेबाजों में आरा जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चेमरा गांव निवासी भूअल यादव, बिदुपुर थाना क्षेत्र के माईल चौक निवासी अक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:14 AM
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया घाट पर बीते शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर बालू के तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया था.
जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये धंधेबाजों में आरा जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चेमरा गांव निवासी भूअल यादव, बिदुपुर थाना क्षेत्र के माईल चौक निवासी अक्षर कुमार और राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर करारी गांव निवासी दिलीप राय शामिल हैं.
ज्ञात हो की अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने और धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए बीते शनिवार को जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया घाट के नदी किनारे से 22 नाव को जब्त किये लिया था. पुलिस ने वहां से पांच ट्रैक्टर, चार टेलर और घाट किनारे भंडारण किया हुआ आठ लाख सीएफटी बालू भी जब्त किया था.
क्या कहते है प्रशासनिक पदाधिकारी
बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में नदी के कई घाटों पर अवैध बालू का धंधा किया जा रहा था. रविवार को छापेमारी की गयी और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का बालू जब्त किया गया है. जिले में अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
रवींद्र कुमार, एसडीओ, सदर हाजीपुर

Next Article

Exit mobile version