तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ

बिदुपुर : प्रखंड क्षेत्र के मधुरपुर भिंडा के पास अलकापुरी मेला के लिए तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ के आरंभ होते ही चारा ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. यज्ञ आयोजन समिति के कार्यकर्ता टिंकज कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ जयकारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 3:23 AM

बिदुपुर : प्रखंड क्षेत्र के मधुरपुर भिंडा के पास अलकापुरी मेला के लिए तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ के आरंभ होते ही चारा ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. यज्ञ आयोजन समिति के कार्यकर्ता टिंकज कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लिए स्थानीय शतिहाराघाट से 501 कलश में जलभर कर लाया गया. पंडित विजय झा और पुट्टू झा द्वारा विधि विधान से पूजा कराने के बाद यज्ञ का शुभारंभ किया गया.

लगातार 48 घंटों तक हरे कृष्णा हरेराम गौरी शंकर सीताराम धुन संकीर्तन चल रहा है. इधर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी महात्मा बुद्ध के शिष्य द्वारा निर्मित स्तूप के भग्नावशेष भिंडा पर कई दशकों से यज्ञ और मेला का आयोजन होते आ रहा है. तीन दिनों तक यज्ञ के साथ साथ मेला भी लगाया जाता है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भिंडे पर अपनी यात्रा के दौरान पर्यटक के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version