महु्आ थानाध्यक्ष के खिलाफ राजनीतिक दलों ने खोला मोर्चा
रोष. दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौज की निंदा की गयी नर्सिंग होम संचालक के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज का मामला महुआ : महुआ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजद नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एसपी यादव ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद […]
रोष. दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौज की निंदा की गयी
नर्सिंग होम संचालक के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज का मामला
महुआ : महुआ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजद नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एसपी यादव ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद द्वारा नर्सिंग होम संचालक डॉ उदय शंकर कुमार के साथ की गयी दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौज की निंदा करते हुए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार से इसकी जांच करा कार्रवाई करने की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विश्वनाथ विप्लवी ने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा एक सम्मानित व्यक्ति के साथ की गयी हरकत की जितनी भी निंदा की जाये, कम है.
विप्लवी ने ऐसे अधिकारी पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की, जबकि अन्य वक्ताओं ने कहा कि इसके पूर्व भी थानाध्यक्ष द्वारा कई लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा चुका है. बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती, तो हमलोग मजबूर होकर आंदोलन को तेज करेंगे, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. इस मौके पर संजय पासवान, राजीव यादव, देव वर्मा, छोटेलाल, रितेश कुमार, विकास चौधरी, चंदन गुप्ता, मो समीम, मो जमशेद, संजीव सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.