दीपावली एवं छठ को लेकर पूमरे चलायेगी स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ के दौरान कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं होने के कारण यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नई दिल्ली/दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:08 AM
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ के दौरान कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं होने के कारण यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नई दिल्ली/दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. इसमें से दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस जो हाजीपुर में रुकेगी.
गाड़ी संख्या 04454/ 04453 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल : दिल्ली और कटिहार के बीच दिनांक 17.10.17 से 24.10.17 तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 04454 दिल्ली-कटिहार अनाराक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन: दिनांक 17,20,एवं 23 अक्ट्बर 2017 को दिल्ली से 11.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे सोनपुर,पर रूकते हुए 17.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04553 कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन: दिनांक 18,21,एवं 24 अक्ट्बर 2017 कटिहार से 20.30 बजे खुलकर 21.10 बजे नौगछिया 23.15 बजे बरौनी, 01.30 बजे हाजीपुर एवं 01.18 बजे सोनपुर अतिरिक्त अप एवं डाउन दिशा में नयी दिल्ली, गाजियाबाद,मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, देवरिया, सीवान, छपरा, स्टेशनों पर रुकेगी.
फोटो-23- हाजीपुर स्टेशन में लोगों की भीड़
फोटो-24- हाजीपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों की भीड
– पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन
– कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में नहीं है सीट

Next Article

Exit mobile version