आज मनाया जायेगा स्थापना दिवस, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

हाजीपुर : 45वें जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर जिला अधिकारी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संध्या छह बजे से कार्यक्रम की खत्म होने तक नगर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:09 AM
हाजीपुर : 45वें जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर जिला अधिकारी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संध्या छह बजे से कार्यक्रम की खत्म होने तक नगर क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे.
उधर संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर डीडीसी सर्वनारायण यादव, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक रजनीकांत शर्मा वरीय प्रभार में रहेंगे. उनकी देखरेख में कार्यक्रमों का संचालन होगा.
जिला प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि यदि कोई दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अवकाश पर या अन्य कारणों से अनुपस्थित रहेंगे, तो उनकी जगह दूसरे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए.
साथ ही सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर एक युनिट एंबुलेंस की व्यवस्था करने एवं आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक दल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे. इस अवसर पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय के अलावा विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के विधायकों सहित अन्य की मौजूदगी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version