गरीबों पर बढ़े हैं हमले : माले

हाजीपुर : सरकार की ओर से जनता पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ भाकपा माले के सदस्यों ने जंकशन परिसर में एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार के सहयोग से भू-स्वामी गरीबों-आदिवासियों की जमीन हड़पने की फिराक में है. गरीबों और दलितों पर हमले बढ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

हाजीपुर : सरकार की ओर से जनता पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ भाकपा माले के सदस्यों ने जंकशन परिसर में एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार के सहयोग से भू-स्वामी गरीबों-आदिवासियों की जमीन हड़पने की फिराक में है.

गरीबों और दलितों पर हमले बढ़े हैं. बिहार में भूमि सर्वे के नाम पर सीलिंग से बेकार पड़ी जमीन, गैरमजरूआ जमीन, बेनामी जमीन और भूदान में मिली जमीन की शिनाख्त कर उसे पूंजीपतियों को देने की साजिश रच रही है सरकार. वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि पूर्णिया में दलित शिक्षक की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गयी. इसी जिले में भाकपा माले के जिला सचिव पंकज सिंह को जेल में जबरदस्ती बंद करके रखा गया है. वे बीमार हैं, लेकिन सरकार उनका इलाज नहीं करा कर उनके मरने का इंतजार कर रही है. उन्हें कारागार में यातना दी जा रही है.

वक्ताओं ने कहा कि सरकारी दमन के खिलाफ और मनरेगा में लूट के खिलाफ 8 जून 2013 को हडताल करते हुए विभिन्न स्थानों पर सभा की जायेगी तथा सडक जाम आदि किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version