बिदुपुर : नाव दुर्घटना के तीसरे दिन भी लगातार शव की खोज में प्रशासन हलकान रही, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया. अहले सुबह से ही खालसा घाट पर लोगों की भीड़ लग गया. मृतक के परिजन शव को देखने के लिए टकटकी लगाये बैठे रहे.
एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों के अथक प्रयास के बाद भी शव नहीं मिलने से परिजनों में काफी असंतोष एवं मायूसी देखी गयी. स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी में शव की खोज की जारी है.
विदित हो की बिदुपुर प्रखंड के खालसा घाट के सामने बीते शुक्रवार को गंगा नदी में ओवर लोड नाव के डूब जाने से तीन बच्चे भी डूब गये, परन्तु काफी खोजबीन के बाद भी उनका शव नहीं मिला. शनिवार और रविवार को भी पूरे दिन एसडीआरएफ की टीम शव की खोज में काफी परेशान रहे.
रविवार को दो बड़े नाव में गुल्ला बांध कर डूबे नाव को गहरे जल से निकालने के प्रयास किया गया और नाव को बाहर निकाला गया. यह हादसा जर्जर नाव एवं ओवर लोडिंग के कारण हुआ. क्षमता से अधिक खाद सहित अन्य वस्तुएं और अधिक लोग सवार नाव पर सवार थे, जिसका दुष्परिणाम हुआ कि नाव घाट से महज कुछ ही दूरी पर डूब गयी. रविवार को स्थानीय ग्रामीण एवं नाविक मिल कर नाव निकालने में जुटे दिखे.