वैशाली : भूमि विवाद में चाकू घोंपकर वृद्ध की हत्या
सहदेई बुजुर्ग ओपी के विहजादी विंद टोला में रविवार की रात भूमि विवाद में 70 वर्षीय गुज्जी महतो की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. वह अपने झोंपड़ीनुमा घर के आंगन में सोया हुआ था. मृतक के पुत्र सुनील महतो ने सहदेई ओपी में पड़ोसी जीवस महतो और दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज […]
सहदेई बुजुर्ग ओपी के विहजादी विंद टोला में रविवार की रात भूमि विवाद में 70 वर्षीय गुज्जी महतो की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. वह अपने झोंपड़ीनुमा घर के आंगन में सोया हुआ था. मृतक के पुत्र सुनील महतो ने सहदेई ओपी में पड़ोसी जीवस महतो और दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वृद्ध की मौत के बाद घटनास्थल पर डीएसपी रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा राय, ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली.