देसरी में जमीन विवाद में चाकू घोंपकर वृद्ध की हत्या

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विहजादी विंद टोला में रविवार की रात निर्ममता का परिचय देते हुए जमीनी विवाद में एक 70 वर्षीय वृद्ध की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. घटना उसी वक्त घटी, जब स्व. हेमन महतो के पुत्र गुज्जी महतो अपने झोपड़ीनुमा घर के आंगन में सोये हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 1:30 PM
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विहजादी विंद टोला में रविवार की रात निर्ममता का परिचय देते हुए जमीनी विवाद में एक 70 वर्षीय वृद्ध की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी.
घटना उसी वक्त घटी, जब स्व. हेमन महतो के पुत्र गुज्जी महतो अपने झोपड़ीनुमा घर के आंगन में सोये हुए थे. चाकू लगने के बाद वह चिल्लाने लगे बचाओ-बचाओ. आवाज सुन परिजन आंगन की दौड़ों और आनन-फानन में पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक विहजादी विंद टोला निवासी बुज्जी महतो का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. मृतक के पुत्र सुनील महतो ने पड़ोसी जीवस महतो और दो अज्ञात पर हत्या कर देने की सहदेई ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोप है कि घटना की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके पिता आंगन में खाट पर सोये हुए थे. इसी दौरान उक्त आरोपियों ने चाकू से कई जगहों-जगहों पर वार किया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. वृद्ध की मौत के बाद घटनास्थल पर डीएसपी रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा राय, ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सुदामा राय ने बताया कि जमीनी विवाद में चाकू घोंपकर वृद्ध की हत्या की गयी है. शव पर चाकुओं के कई निशान पाये गये हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ओपी पुलिस को निर्देश दिया गया है. ओपी पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मृतक के घर पहुंच कर पूर्व मंत्री ने दी सांत्वना: देसरी. सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विहजादी विंद टोला में रविवार की रात जमीनी विवाद में चाकू से घोंपकर बुज्जी महतो की हत्या कर देने पर पूर्व मंत्री सह विधायक शिवचंद्र राम पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.
पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार एवं मुखिया पिंकी देवी ने करीब अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिजन को दिये. मौके पर पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय के अलावे रविन राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, प्रवक्ता मदन राय, प्रेमलाल राय के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version