योजनाओं में अनियमितता की जांच की मांग की गयी
गोरौल : मांगों के समर्थन में जाप कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया ने की, जबकि संचालन पंचायत प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने किया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में हो रही विभिन्न योजनाओं के कार्यों में लूट-खसोट एवं अनियमितता की […]
गोरौल : मांगों के समर्थन में जाप कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया ने की, जबकि संचालन पंचायत प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने किया.
कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में हो रही विभिन्न योजनाओं के कार्यों में लूट-खसोट एवं अनियमितता की जांच की मांग की. देशभर में बढ़ रही महंगाई को ले केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को दोषी मानते हुए इस्तीफा की भी मांग की.
साथ ही भागलपुर में हुए सृजन घोटाला के आरोपियों को चल एवं अंचल संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने, वर्ष 2015-2016 का डीजल अनुदान किसानों को देने, प्रखंड कार्यालय से आरटीपीएस, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन में घूसखोरी बंद हो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय आवास पर रहना सुनिश्चित करें सहित चौदह सूत्री मांग सहित एक पत्र का ज्ञापन अंचलाधिकारी अनिल कुमार को सौंपा. ज्ञात हो कि जाप कार्यकर्ताओं द्वारा बीते जुलाई माह में भी 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था.
धरना में जाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह, जिलाध्यक्ष बैकुंड नाथ साह, प्रदेश महासचिव हरिनंदन राय, डॉ शिवशंकर राय, बजरंगी झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.