सराय. धनतेरस, लगन और त्योहारों की खरीदारी के लिए मेन रोड पंजाब नेशनल बैंक के बगल में गुप्ता इनवर्टर एंड बैटरी सेंटर दुकान में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर ग्राहकों की भाड़ी उमड़ पड़ी. त्योहारों को देखते हुए ग्राहकों के लिए दुकान में एलइडी, टीवी, फ्रीज की जमकर खरीदारी की.
महुआ संवाददाता के अनुसार. धनतेरस को लेकर मंगलवार की सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जो देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान लोगों ने अपने जरूरतों के साथ-साथ घर दुकानों के लिये विभिन्न प्रकार की समानों की खरीदारी जमकर की. मालूम हो कि धनतेरस को देखते हुए दो दिन पहले से ही आभूषण, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन के साथ अन्य प्रकार की दुकानों को दुकानदारों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
जिन्होंने पर्व के मौके पर धातु से बना सुप, लालटेन, ट्रॉच, लाइट की खरीदारी की, जबकि पुरुष वर्ग के लोगों ने घरो को आकर्षक ढंग से सजाने के लिये रंग बिरंगी-लाइटों, तो युवा पीढ़ियों को मोबाइल के साथ-साथ टीवी और एलइडी की खरीदारी करते देखा गया.
देसरी संवादाता के अनुसार. मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर देसरी बाजार एवं सहदेई बाजार में दर्जनों बर्तन एवं आभूषणों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. क्षेत्र के बाजारों और चौक-चौराहों पर चहलकदमी बनी रही. देसरी बाजार, गाजीपुर चौक, विलट चौक, चांदपुरा बाजार, आदि जगहों पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.