प्रभात खबर बांटकर दी बधाई
महुआ : शहर की तरह गांव-देहात के लोग भी अब प्रभात खबर खोजकर पढ़ते नजर आते हैं. इसमें हर तरह की खबरें पढ़ने को मिलती है, जिसे लोग गौर से पढ़ते हैं. उक्त बातें राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेखा चौधरी ने मंगलवार को हरपुर ओसती चौक पर कहीं. क्षेत्र के परई चकमजाहिद में […]
महुआ : शहर की तरह गांव-देहात के लोग भी अब प्रभात खबर खोजकर पढ़ते नजर आते हैं. इसमें हर तरह की खबरें पढ़ने को मिलती है, जिसे लोग गौर से पढ़ते हैं. उक्त बातें राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेखा चौधरी ने मंगलवार को हरपुर ओसती चौक पर कहीं. क्षेत्र के परई चकमजाहिद में स्थित रामरत्न ठाकुर उच्चतर विद्यालय सह आर आर मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा छठपूजा पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को प्रभात खबर की प्रति देकर पूजा की शुभकामना दी गयी.
उक्त संस्थान के प्राचार्य मुकेश राय के नेतृत्व में आयोजित अखबार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय सचिव सह मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर ने कहा कि यह अखबार छात्र छात्राओं के लिए दिन-प्रतिदिन जानकारियां प्रकाशित करता है, जिसे पढ़कर बच्चे ज्ञान अर्जित करते हैं.