profilePicture

निजी स्कूल के शिक्षक की पीट कर हत्या, चंवर में फेंका शव

वारदात. हाजीपुर में किराये के मकान में रहता थाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:22 AM

वारदात. हाजीपुर में किराये के मकान में रहता था

मृतक के शरीर पर कई जगहों पर हैं चोट के निशान
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर चंवर से मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने शाहबाजपुर निवासी गणेश पंडित के 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की लाश बरामद की. शरीर पर चोटों के निशान से पीटकर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखकर शोर मचाया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ जुट गयी. वहीं, चंवर में शव की सूचना पर सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम से ही अमरजीत की खोज परिजनों द्वारा की जा रही थी. जैसे ही चंवर में एक युवक की लाश होने की सूचना परिजनों को मिली, लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे, जहां लाश की शिनाख्त अमरजीत के रूप में की.
इधर, सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ में प्रेम प्रसंग में अमरजीत की हत्या की चर्चा हो रही थी. लोगों का कहना था कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को घर से दो किलोमीटर की दूरी पर लाकर चंवर में फेंका गया है. हालांकि सदर थाने की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या मौत का खुलासा हो सकेगा. परिजनों ने बताया कि अमरजीत रविवार की शाम घर से यह कह कर निकला था कि वह थोड़ी देर बाद लौटेगा, लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गयी. इस बीच मंगलवार की सुबह चंवर में उसका शव मिला. इधर, शव देखते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
मां के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
शव मिलने के बाद मृतक की मां रंजू देवी के बयान पर सदर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की मां ने बताया है कि उनके पुत्र अमरजीत के शरीर के तीन हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान थे. पीठ, गर्दन और हाथ पर मिले निशान के आधार पर मृतक की मां का कहना है कि उनके पुत्र की पीटकर हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
प्रेम प्रसंग में हत्या की हो रही चर्चा
शव मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में शामिल लोग आशंका जता रहे थे कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. युवक पेशे से शिक्षक था व प्राइवेट कोचिंग में भी पढ़ाया करता था. बीते रविवार को हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में भी वह शामिल हुआ था. हालांकि युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया या घटना को अंजाम देने के पीछे उनलोगों का मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है.
इस्माइलपुर चंवर में एक युवक के शव होने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में विशेष जानकारी हासिल होने की संभावना है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या के पीछे क्या मामला है.
चितरंजन ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version