हादसे में इंजीनियर व उसकी मां की मौत

दुखद. घर में हो रही थी छठपूजा, मातम में बदल गयीं खुशियां सुनील मां को लेकर बाइक से जा रहा था डॉक्टर के पास हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सुभई चौक के समीप हाजीपुर-महुआ मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में एक अभियंता व उसकी मां की मौत हो गयी. मृतका कौशल्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:28 AM

दुखद. घर में हो रही थी छठपूजा, मातम में बदल गयीं खुशियां

सुनील मां को लेकर बाइक से जा रहा था डॉक्टर के पास
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सुभई चौक के समीप हाजीपुर-महुआ मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में एक अभियंता व उसकी मां की मौत हो गयी. मृतका कौशल्या देवी एवं मृतक सुनील कुमार महुआ के छतवारा रायभान निवासी शंकर सिंह के पुत्र और मृतका उनकी पत्नी है. सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची.
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों दम तोड़ चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके पहले मृतकों की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को हादसे में मौत की खबर दी. दोनों की मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह मां-बेटे दोनों बाइक से किसी डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे.
इसी बीच सुभई चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़े थे कि अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो दोनों को रौंदते हुए चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बोलेरो उन्हें नहीं रौंदता तो उनकी जान बच जाने की कुछ उम्मीद थी, जबकि बोलेरो चालक उन्हें रौंदने के बाद वाहन लेकर भाग निकला. मालूम हो कि मृतक सुनील विदेश में तेल शोधक कारखाने में इंजीनियर के पद पर पदस्थापित था. हाल ही में वह गांव आया था. घटना की जानकारी मिलते ही छतवारा रायभान गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक सुनील के मासूम पुत्र एवं उनकी पुत्री के अलावा पत्नी सहित पूरा परिवार गम के अंधेरे में डूब गया. जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों के नाम से मुआवजे के तौर पर परिजनों को चार-चार लाख के चेक भी दिये जाने की घोषणा जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. मुआवजे की राशि का चेक मिलने की जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी है. मृतक के पिता छतवारा रायभान निवासी शंकर सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version