सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, जाम
दुखद. हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के कुतुबपुर चौक पर हुई घटना दो टेंपो की सीधी टक्कर में गयी युवक की जान बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कुतुबपुर चौक के निकट सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब दो ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो […]
दुखद. हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के कुतुबपुर चौक पर हुई घटना
दो टेंपो की सीधी टक्कर में गयी युवक की जान
बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कुतुबपुर चौक के निकट सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब दो ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. मृतक 24 वर्षीय भरत कुमार महनार थाने के लावापुर गांव निवासी शिव दयाल दास का पुत्र था. यह घटना तब हुई, जब वह बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित मथुरा-पानापुर गांव स्थित ससुराल जा रहा था.
जानकारी के अनुसार एक ऑटो महनार से हाजीपुर की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ऑटो विपरीत दिशा से हाजीपुर से महनार जा रहा था. दोनों ऑटो काफी तेज गति में था. नतीजतन, दोनों ऑटो के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और एक – दूसरे की ऑटो में टक्कर मार दी. हाजीपुर की ओर से आ रहे ऑटो के चालक ने टक्कर के बाद अपने को संभाला और मौका मिलते ही वहां से ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. महनार की ओर से आ रही ऑटो सड़क किनारे बिजली के खंभे में टकरा गया. उस पर चालक के साथ अगली सीट पर बैठा भरत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये .
लोगों का तेवर देख पुलिस बनी रही मूकदर्शक : घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक भोला सिंह, पानेश्वर पासवान, विजय पासवान सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के क्रम में शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. स्थिति की नजाकत और लोगों के तेवर को भांपते हुए पुलिस अपने को किनारे कर लिया और मौके पर मूकदर्शक बनी रही.
विरोध में लोगों ने जाम की सड़क :इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को घटनास्थल के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम के कारण जाम स्थल की दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. दुर्घटना के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक श्रीकृष्ण एवं बीडीओ दुनिया लाल यादव भी वहां पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये की नकद राशि दी. इसके बाद परिजन शांत हुए और तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान लगभग चार घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.
परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
महनार. महनार के लावापुर सलेमपुर निवासी शिवदयाल दास के 24 वर्षीय पुत्र भरत दास का कुतुबपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया.
परिजनों ने बताया कि भरत दास की ससुराल बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा-पानापुर गांव में है. वह ससुराल जाने के लिए महनार में ऑटो पर चढ़ा था. दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. मृतक की पत्नी उषा देवी ससुराल में ही थी. ससुराल से कुछ ही दूरी पर हुई घटना के कारण आसपास के लोग वहां जुट गये थे, जिसके कारण पुलिस को शव उठाने में परेशानी हुई. स्थानीय लोगों का समर्थन मिला और विरोध में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही लावापुर महनार के मुखिया सर्वेंद्र कुमार राय कुतुबपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने डीएम एवं एसपी से ऑटो पर भेड़-बकरी की तरह आगे से लेकर पीछे तक सवारी बैठाने पर रोक लगाने की मांग की गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में दो ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. मृतक की पत्नी उषा देवी को बीस हजार रुपये मुआवजा दिया गया. इसके बाद मामला शांत कराया गया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये की नकद राशि दी. उसके बाद जाकर परिजन शांत हो सकें. और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
दुनियालाल यादव, बीडीओ,