संवेदकों ने की निविदाओं को रद्द कर जांच की मांग
महनार : महनार अनुमंडल परिसर स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-दो के कार्यपालक अभियंता पर मनमानी एवं निविदा में पक्षपात करने के विरोध में संवेदकों ने महनार के मजलिसपुर गांव में बैठक की. बैठक में कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध प्रमंडल की सभी निविदाओं को रद्द करते हुए जांच करने की मांग की है. बैठक […]
महनार : महनार अनुमंडल परिसर स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-दो के कार्यपालक अभियंता पर मनमानी एवं निविदा में पक्षपात करने के विरोध में संवेदकों ने महनार के मजलिसपुर गांव में बैठक की. बैठक में कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध प्रमंडल की सभी निविदाओं को रद्द करते हुए जांच करने की मांग की है.
बैठक के बाद संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध योजना एवं विकास विभाग के मंत्री, अभियंता प्रमुख, मंत्रिमंडल निगरानी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं जिला पदाधिकारी वैशाली को आवेदन भेज कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. बैठक में संवेदक अमित कुमार सिंह, सुधांशु सिंह, राजू सिंह, पप्पू पासवान, गुड्डू कुमार, मोहन राय, मो शकील, मुकेश सिंह, ब्रजेश पांडेय, रामशंकर चौधरी सहित अन्य शामिल थे.