सदर अस्पताल से बच्चा चोरी की अफवाह पर अफरातफरी
हाजीपुर : सदर अस्पताल हाजीपुर में मंगलवार की देर शाम बच्चा चोरी होने की अफवाह को लेकर संबंधित बच्चे के परिजनों ने काफी हंगामा किया. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के साथ परिजनों ने धक्का-मुक्की […]
हाजीपुर : सदर अस्पताल हाजीपुर में मंगलवार की देर शाम बच्चा चोरी होने की अफवाह को लेकर संबंधित बच्चे के परिजनों ने काफी हंगामा किया. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के साथ परिजनों ने धक्का-मुक्की भी की.
वहीं, सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी का कहना था कि दूसरे बच्चे को अपना बता परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जबकि जिस बच्चे को परिजन अपना बता रहे थे, वह बच्चा बिदुपुर की शोभा देवी का है और वह एसएनसीयू वार्ड के पांच नंबर बेड पर सुरक्षित है. स्वास्थ्यकर्मी का यह भी कहना है कि संबंधित परिजनों के बच्चे की मौत की सूचना उन्हें तीन नवंबर को दी जा चुकी थी, लेकिन उक्त सूचना के दिये जाने के बाद भी चार दिनों तक कोई नहीं पहुंचा.