लक्की ड्रॉ विजेताओं को मिले सोने और चांदी के सिक्के

हाजीपुर : देश के पाठकों के बीच तीव्र गति से अपनी पहुंच बनाने को लेकर सफलता की सीढ़ीयां लगातार चढ़ रहे प्रभात खबर समाचार पत्र की ओर से सोना-चांदी ऑफर के तहत 11 नवंबर को स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शिवम होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित पाठकों के बीच सोने और चांदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:45 AM

हाजीपुर : देश के पाठकों के बीच तीव्र गति से अपनी पहुंच बनाने को लेकर सफलता की सीढ़ीयां लगातार चढ़ रहे प्रभात खबर समाचार पत्र की ओर से सोना-चांदी ऑफर के तहत 11 नवंबर को स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शिवम होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित पाठकों के बीच सोने और चांदी के सिक्के का वितरण हुआ.

हलांकि पूरे जिले में एक ही पाठक को सोने का सिक्का उपहार के रूप में लक्की ड्रॉ के जरिये हासिल हुआ. जिले में स्थानीय अंदरकिला मोहल्ला व डाकघर निवासी महेंद्र प्रसाद ठाकुर को जब अन्य पाठकों को मिले चांदी के सिक्कों की तुलना में सोने का सिक्का मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोना-चांदी ऑफर के लिए वितरण स्थल की सूची प्रकाशित की गयी थी. तृतीय ड्रॉ के विजेताओं की सूची बीते 17 अगस्त, चतुर्थ का दो सितंबर एवं पंचम ड्रॉ की सूची 20 सितंबर को प्रकाशित कर पाठकों को सूचित किया गया था.

उपहार पाने में सफलता प्राप्त करने वाले पाठकों में स्थानीय मुफ्ती मोहल्ला निवासी शिक्षक मो.एजाज आलम, अस्तिपुर निवासी व अभिकर्ता देवानंद पासवान, गोरौल बाजार के दुकानदार व सोंधो निवासी रितलाल यादव, लालगंज के कार्यपालक सहायक रवींद्र शर्मा, पातेपुर का छात्र विक्की कुमार सुमन, स्थानीय अनवरपुर मोहल्ला निवासी व शिक्षक प्रदीप कुमार, हाजीपुर का छात्र कुंदन कुमार, दुकानदार रंजन ठाकुर आदि शामिल हैं. ऑफर के तहत उपहार वितरण कार्यक्रम में प्रभात खबर समाचार पत्र के प्रतिनिधि के रूप में एरिया इंचार्ज विकास कुमार सिंह सहित अन्य की देखरेख में संबंधित पाठकों के बीच उपहार वितरित किये गये.

पाठकों व अन्य ने की प्रभात खबर की कार्य संस्कृति की सराहना
जिले में एक पाठक को मिला सोने का सिक्का

Next Article

Exit mobile version