छापेमारी में 35 कार्टन शराब लदा वाहन जब्त

बिदुपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के भैरोपुर ग्राम में छापेमारी कर पिकअप वैन पर लदी 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने पिकअप वैन को भी जब्त किया है. पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार होने में सफल हो गये. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:46 AM

बिदुपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के भैरोपुर ग्राम में छापेमारी कर पिकअप वैन पर लदी 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने पिकअप वैन को भी जब्त किया है. पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार होने में सफल हो गये. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धंधेबाज शराब की बड़ी खेप लेकर दियारा इलाके में जाने की तैयारी में है, इस पर पुलिस सक्रिय हुई और अवर निरीक्षक पानेश्वर पासवान, विजय पासवान, भोला सिंह एवं पुलिस बल के साथ भैरोपुर ग्राम में छापेमारी की़

भैरोपुर मध्य विद्यालय के पीछे दियारा क्षेत्र जाने वाली ग्रामीण सड़क में एक पिकअप वैन पर लदा 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि सभी विदेशी शराब रॉयल स्टैग कंपनी मेड इन हरियाणा के है, जिसमें 375 एमएल की छह कार्टन एवं 750 एमएल की 29 कार्टन शराब बरामद किया गया है. बताया कि बरामद पिकअप वैन में नंबर प्लेट नहीं है, लेकिन भोला बाबू और साहिन राज भैरोपुर लिखा है. जिससे पुलिस धंधेबाजों का पता और ठिकाना लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version