मां के निधन की सूचना पर िदल्ली से आ रहे बेटे की ट्रेन में हुई मौत

पिता सदमे से बार-बार हाे रहे बेहोशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:05 AM

पिता सदमे से बार-बार हाे रहे बेहोश

लालगंज : नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित प्रेमगंज पटवा टोली मुहल्ले में गुरुवार को मां-बेटे की अरथियां एक साथ निकलीं, जिससे सारा माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार मो रहुफ की 65 वर्षीया पत्नी नैमुन निशा की मृत्यु बुधवार की सुबह हो गयी थी.
इसकी सूचना दिल्ली में दर्जी का काम कर रहे उनके पुत्र 45 वर्षीय मो नफीस को मिली. वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए छोटे भाई मो मकसूद तथा बहन हाजरा खातून के परिवार समेत बुधवार को ट्रेन से घर के लिए चले. गाजियाबाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी तथा हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. परिजन शव के साथ पटना जंक्शन पहुंचे, फिर जीआरपी द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी कर गांव आये. गांव में शव आते ही कोहराम मच गया. इसके बाद लोगों ने एक साथ दोनों की अरथियां निकालीं.
घटना से जहां मुहल्ले में मातम है, वहीं मो रहुफ अपनी पत्नी एवं पुत्र की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, वे बार-बार बेहोश हो रहे थे, जिन्हें चिकित्सक की देखरेख में
रखा गया है.
वहीं मृतक नफीस की पत्नी रुकसाना खातून, पुत्री 16 वर्षीया नजमा खातून, 13 वर्षीया गुलनाज एवं पुत्र 10 वर्षीय मो समीर का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पीड़ित परिवार को नगर पंचायत की ओर से कबीर अंत्येष्टि के तहत छह हजार रुपये की सहयोग राशि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version