जहरीली शराब पीने से मौत मामले में बराटी ओपी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

वैशाली : जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत को सरकार ने गंभीरता से लिया है. डाआईजी के निर्देश पर आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले में बराटी ओपी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. मालूम हो कि बिहार के वैशाली जिले के बराटी सहायक थाने के बसौली गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 12:14 PM

वैशाली : जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत को सरकार ने गंभीरता से लिया है. डाआईजी के निर्देश पर आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले में बराटी ओपी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. मालूम हो कि बिहार के वैशाली जिले के बराटी सहायक थाने के बसौली गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर है. स्थानीय लोगों सहित मुखिया ने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से ही इन लोगों की मौत हुई है.

सदर थानेदार चितरंजन ठाकुर के मुताबिक, कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अरुण पटेल (50), देवेंद्र पासवान (45) और लालबाबू पासवान (46) की मोत हो गयी है. वहीं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में गत वर्ष अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू हुई है. हाल ही में बिहार के रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version