फतहपुर पकड़ी में नवविवाहिता की डेंगू से मौत
महुआ : प्रखंड क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी पंचायत में अपने मायके आयी एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत डेंगू जैसे घातक बीमारी से इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के पकड़ी गांव निवासी चंद्रिका राय की 19 वर्षीया पुत्री विभा कुमारी […]
महुआ : प्रखंड क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी पंचायत में अपने मायके आयी एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत डेंगू जैसे घातक बीमारी से इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के पकड़ी गांव निवासी चंद्रिका राय की 19 वर्षीया पुत्री विभा कुमारी को डेंगू होने के बाद इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,
महिला की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी. मौत की खबर मायके तथा ससुराल पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण डॉ अनिल कुमार ने बताया कि विभा की शादी एक वर्ष पूर्व ही पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी. मालूम हो कि डेंगू से ही गत दिन बाबनघाट निवासी जीमदार राय के पुत्र सुजीत कुमार की भी मौत हो गयी थी.