22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली जहरीली शराबकांड : थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हाजीपुर : जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के मामले में शुक्रवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी सुनील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजापाकर थानाध्यक्ष जंगो राम और बरांटी ओपी अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को निलंबित कर बरांटी ओपी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले के मुख्य अभियुक्त अदालत […]

हाजीपुर : जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के मामले में शुक्रवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी सुनील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजापाकर थानाध्यक्ष जंगो राम और बरांटी ओपी अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को निलंबित कर बरांटी ओपी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले के मुख्य अभियुक्त अदालत पासवान के संबंधी चौकीदार कृष्ण मोहन पासवान को भी निलंबित कर दिया गया है.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर यू गंडक पुल के पास से 660 कार्टन शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर बिदुपुर के भैरोपुर से शराब के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं देसरी से भी दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ने बताया कि इस मामले में अदालत पासवान की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में उसके देसी शराब की बिक्री में संलिप्त रहने की पुष्टि हुई है.
अब तक इस मामले में चार लोगों की मौत हो चुकी है. दो लोगों का इलाज चल रहा है. आईजी ने कहा कि अदालत पासवान बरांटी ओपी के चौकीदार का संबंधी है. चौकीदार ने थाने को देसी शराब बेचे जाने की सूचना नहीं दी थी, इसलिए उसे भी निलंबित किया गया है.
उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर नये तरीके से पुलिस अब काम करेगी. पंचायतों से जानकारी ली जायेगी. शराब के धंधेबाजों से जुड़ी जानकारियों के अलावा अन्य अपराधों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी गांव के जरिये प्राप्त की जायेंगी. इस मौके पर डीआईजी अनिल कुमार सिंह, एसपी राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें