अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

अरनियां : जन्दाहा के झंमनगंज वाया नदी किनारे स्थित टेंट हाउस सह आवास में शनिवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया गया है कि झमनगंज निवासी गिरधारी साह के पुत्र की शादी 20 नवंबर को लालगंज में होनी है. इसी संदर्भ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 12:17 AM

अरनियां : जन्दाहा के झंमनगंज वाया नदी किनारे स्थित टेंट हाउस सह आवास में शनिवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया गया है कि झमनगंज निवासी गिरधारी साह के पुत्र की शादी 20 नवंबर को लालगंज में होनी है. इसी संदर्भ में घृतढारी के उपलक्ष्य में भोज का खाना बनाया जा रहा था.

इसी दौरान लोगों के मुताबिक आग गैस सिलिंडर में लगी और बढ़ती गयी. जहां खाना बनाया जा रहा था, वह नंद किशोर साह का टेंट हाउस एवं उसी में उसका घर है. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पर अग्निशमन का वाहन पहुंचा, तब तक टेंट हाउस की सैकड़ों कुर्सी, शामियाना, बांस-बल्ला एक जेनेरेटर जलकर राख हो गया. यह तो संयोग था कि मकान नदी किनारे था जहां पर्याप्त पानी था. आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों लोग प्रयास कर रहे थे,

मगर छत में आग पकड़ने के कारण लोग हलकान दिख रहे थे. देर शाम तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस के अलावा पंचायत के मुखिया सत्यनारायण चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लखेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया संजीव कुमार गुप्ता, जदयू नेता राजीव राम, पंचायत समिति सदस्य जीतेंद्र जेपी, समाजसेवी पवन कुमार झा आदि पहुंच कर लोगो को हौसला अफजाई कर रहे थे.

किराना दुकान में लगी आग, मची अफरातफरी: महुआ. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार में स्थित एक किराना दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अाग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गोविंदपुर बाजार निवासी सुरेंद्र साह अपनी दुकान बंद कर घर सोने चले गये थे कि किराना दुकान के ऊपरी कमरे में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से धुआं उठने लगा. रात के समय दुकान के ऊपरी भाग से धुआं निकलते देख आसपास के युवाओं ने शोर मचाया. तब इसकी जानकारी दुकानदार सुरेंद्र साह के पुत्र मनोज कुमार सहित अन्य लोग ऊपर के कमरे में पहुंच कर देखा, तो बिजली के तार से धुआं निकल रहा था. लोगों ने किसी तरह पहले लाइन काट दिया और लगे आग को बुझाया. इस घटना में दुकान में बिक्री के लिए रखे गये विभिन्न प्रकार के हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

Next Article

Exit mobile version