सावधान ! अंजान वाहनों से ली लिफ्ट तो समझो गये काम से
दिघवारा : अगर आप हाजीपुर से शीतलपुर या दिघवारा तक बराबर यात्रा करते हैं और इस सड़क मार्ग में देर शाम के बाद किसी अनजान वाहन से लिफ्ट लेने की आपकी आदत है तो सावधान, अब आप अपनी इस बुरी आदत को छोड़ दें अन्यथा आपको लेने के देने पड़ जायेंगे. आपकी कमाई की लुटिया […]
दिघवारा : अगर आप हाजीपुर से शीतलपुर या दिघवारा तक बराबर यात्रा करते हैं और इस सड़क मार्ग में देर शाम के बाद किसी अनजान वाहन से लिफ्ट लेने की आपकी आदत है तो सावधान, अब आप अपनी इस बुरी आदत को छोड़ दें अन्यथा आपको लेने के देने पड़ जायेंगे. आपकी कमाई की लुटिया तो डूबेगी ही,
आपकी जान को भी खतरा पहुंच सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों के अंदर हाजीपुर से दिघवारा या शीतलपुर तक आने के लिए अंजान वाहनों का लिफ्ट लेने वाले कई यात्रियों के साथ छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं. किसी का पर्स व कीमती सामान छीना गया तो किसी का पैसा, एटीएम व अन्य कीमती सामान लेकर अपराधी चलते बने. किसी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उस यात्री को अधमरा कर रास्ते में फेंकने से भी परहेज नहीं किया. हाजीपुर के रामाशीष चौक व अंजानपीर के पास से अंजान वाहनों से लिफ्ट लेने वाले यात्रियों के साथ हाजीपुर दिघवारा सड़क मार्ग के बीच छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं.
बोलेरो,स्कॉर्पियो,एंबुलेंस व अन्य कार जैसे निजी वाहनों के चालक यात्रियों से संपर्क करते हैं और अपने आप को सीवान या छपरा तक जाने की बात कहकर यात्रियों को अपने वाहनों पर बैठा लेते हैं और एकांत का लाभ उठाकर वाहन पर बैठे अपने अन्य सहयोगियों की मदद से यात्रियों को हथियार का भय दिखाकर अपना निशाना बनाते हैं. हाजीपुर के रामाशीष चौक व अंजानपीर के पास निजी वाहनों के चालक गाड़ी खड़ाकर यात्रियों से संपर्क बढ़ाते हैं और पहले यात्रियों को बहलाते हैं तथा यात्रियों को अपने भरोसे में लेकर उसे अपने वाहनों में बैठाते हैं,जो लोग समूह में होते हैं उनको चालक द्वारा लिफ्ट नहीं दी जाती है . समूह वाले यात्रियों के साथ चालकों व उनके अन्य सहयोगी द्वारा विरोध होने के डर से छिनैती की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है.अपराधी अकेले चलने वाले यात्री को अपना निशाना बनाते हैं. उनकी नजर बुजुर्ग व महिलाओं पर विशेष रूप से होती है.