घरेलू गैस सिलिंडर से होता है ऑपरेशन उपकरण का स्ट्रेलाईज

मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है हाजीपुर : जिले के सदर अस्पताल में इन दिनों मोतियाबिंद से बीमार मरीजों की आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है. मालूम हो कि ऑपरेशन के पूर्व ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को गर्म किया जाता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 4:27 AM

मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है

हाजीपुर : जिले के सदर अस्पताल में इन दिनों मोतियाबिंद से बीमार मरीजों की आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है. मालूम हो कि ऑपरेशन के पूर्व ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को गर्म किया जाता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब ऑपरेशन उपकरण को गर्म करने के लिए घरेलू गैस सिलिंडर के धड़ल्ले से इस्तेमाल करते देखा गया.
अस्पताल परिसर में या वार्ड में गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करना मना है. सोमवार को अस्पताल के आंख विभाग के ऑपरेशन रूम के पास खुलेआम घरेलू गैस सिलिंडर से ऑपरेशन उपकरण गर्म करते देखा गया. आंख विभाग में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी कहना है कि शुरू से ऐसी ही काम हो रहा है. विभाग को लिख कर दिया गया है.
इलेक्ट्रिक से गर्म होने वाला मशीन की मांग की गयी है उम्मीद है कि जल्द ही मिल जायेगा. खतरनाक तो है लेकिन क्या करें काम करना है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ऑपरेशन उपकरण को गर्म करने वाला इलेक्ट्रीक स्ट्रेलाइजेंशन मशीन रहता तो अच्छा होता. विभाग को लिख कर दिया गया है उम्मीद है जल्द ही मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version