युवती का दिन-दहाड़े अपहरण कर रचायी शादी, गांव में तनाव
बिदुपुर. थाना क्षेत्र के चक सिकंदर गांव की एक 18 वर्षीय युवती के अपहरण कर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत युवती की मां पूनम देवी पति राजू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री 18 वर्षीय मनीषा कुमारी पड़ोसी कामेश्वर सिंह के घर गयी,लेकिन […]
बिदुपुर. थाना क्षेत्र के चक सिकंदर गांव की एक 18 वर्षीय युवती के अपहरण कर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत युवती की मां पूनम देवी पति राजू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री 18 वर्षीय मनीषा कुमारी पड़ोसी कामेश्वर सिंह के घर गयी,लेकिन शाम तक जब घर वापस नहीं लौटी तो पूनम देवी कामेश्वर सिंह के घर पूछने गयी, तो कामेश्वर सिंह व उनके परिवार वाले गाली-गलौज करने लगा, और बोला कि तुम्हारी बेटी हाजीपुर हथसारगंज निवासी उनके दामाद मिथलेश कुमार पटेल के साथ दीपू कुमार आये. तुम्हारी पुत्री दीपू के साथ भागकर शादी कर ली.
जानकारी के मुताबिकयुवतीके परिजनों ने यह आरोपलगायाहै कि उनकी पुत्री साथ में 3 लाख 20 हजार रुपये नकद सोना के दो तोला जेवरात आदि साथ ले गयी है. उनकी पुत्री का शादी करने के नियत से अपहरण मिथलेश कुमार पटेल, दीपू कुमार, मीनाक्षी देवी सभी हथसारगंज एवं चकसिकन्दर के कामेश्वर सिंह के मेल-जोल से किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
यह भी पढ़ें-
हम न तो जांच और न ही किसी जांच एजेंसी से डरते हैं : राबड़ी