पूर्वी चंपारण ने बक्सर को आठ विकेटों से हराया
हाजीपुर : नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम एवं पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन आठ टीमों के बीच चार मैच खेले गये. दोनों मैदान पर दो-दो मैच आयोजित हुए. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में पहला मैच पूर्वी चंपारण एवं बक्सर के बीच खेला गया. बक्सर की […]
हाजीपुर : नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम एवं पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन आठ टीमों के बीच चार मैच खेले गये. दोनों मैदान पर दो-दो मैच आयोजित हुए. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में पहला मैच पूर्वी चंपारण एवं बक्सर के बीच खेला गया. बक्सर की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन बनाये. इसके जवाब में पूर्वी चंपारण की टीम ने 10 ओवर में ही महज दो विकेट खोकर 93 रन बना लिये. दूसरे मैच में पूर्णिया एवं लखीसराय के बीच मुकाबला हुआ. लखीसराय की टीम ने 130 बनाकर पूर्णिया को 52 रनों से हराया.
पूर्णिया की टीम मात्र 77 रन ही बना पायी. उधर, पुलिस लाइन में पहला मैच बांका एवं नवादा के बीच खेला गया. नवादा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बांका को छह विकेट से पराजित किया. यहां दूसरा मैच औरंगाबाद और कैमूर के बीच खेला गया. औरंगाबाद की टीम पहले खेलते हुए महज 18 रन में ही ऑल आउट हो गयी. जवाब में पिच पर उतरी कैमूर की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे.